Ranchi:मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबा युवक,हुई मौत

राँची।राँची के नामकुम थाना क्षेत्र नामकुम बस्ती के पाहनटोली में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक भीम मुंडा 27 वर्ष अपने रिश्तेदार रमेश मुंडा के साथ घर के पीछे स्थित तालाब में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के लिए बंशी फंसाने के दौरान पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया।गहरे पानी मे चला गया जबतक लोग बचाने दौड़ा।पानी मे डूब गया था।उसके बाद स्थानीय लोगों बाहर निकाला था।भीम के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह मजदूरी कर परिवार चलाता था। परिजनों का हादसे के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!