डोलोमाइट खदान चालू कराने को लेकर मजदूरों ने दी अनशन की चेतावनी

अमित कुमार सिंह

भवनाथपुर/गढ़वा। बीते 22 दिनों से बन्द तुलसीदामर डोलोमाइट खादान को चालू कराने की एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत मजदूरों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी। अनशनकारियों में शंकर प्रिय राम, मजदूर सरयू साह, गुमान यादव एवं वासुदेव राम का नाम शामिल है। उक्त मामले को लेकर यूनियन नेताओं ने बताया कि मजदूरों द्वारा आंदोलन एवं भाजपा नेता सह स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा सदन में मामला उठाये जाने के बावजूद सरकार द्वारा संतोषजनक उत्तर नही मिलने पर आक्रोशित मजदूरों ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। जिसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है।

error: Content is protected !!