ट्रेन में महिला को हुआ प्रसव पीड़ा,रेलवे स्टेशन पर हुआ बच्‍चे का जन्‍म……

राँची/बोकारो। हटिया-पटना एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला यात्री का प्रसव सोमवार की रात को बोकारो रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम के सहयोग से कराया गया। महिला व बच्चे दोनों सुरक्षित हैं। इसके बाद उन्‍हें बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है महिला पूजा कुमारी अपने पति वीरेन्द्र कुमार के साथ हटिया-पटना एक्सप्रेस पर राँची से सवार हुई। मुरी स्टेशन पर उसने प्रसव पीड़ा महसूस किया।इसके बाद सहयोगी यात्रियों की मदद से यह बात ट्रेन के कोच अटेंडेंट को दिया गया। वहां से गाड़ी खुल चुकी थी। फिर इसकी सूचना बाेकारो स्‍टेशन में दी गई।खबर मिलने पर रेलवे के चिकित्सक को इस बारे में सूचित किया गया। लगभग 10 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो तत्काल महिला सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से उन्‍हें आरपीएफ सहायता बूथ लाया गया। यहीं पर महिला ने बेटे को जन्म दिया।पूजा का परिवार नालंदा का निवासी है। पति-पत्नी दोनों राँची में रहते हैं। पूजा नालंदा के इशवा गांव की रहने वाली है। पति वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वे लोग जनरल कोच में राँची से पटना की लिए चढ़े थे।यहां रेलवे सुरक्षा बल की एसआई मीना कुमारी, सहयोगी मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी और पिंकी डुमोलिया ने मदद की और रेलवे के चिकित्सक डॉ. एच.पी. सिंह ने प्रसव कराया।

error: Content is protected !!