बाइक पर बैठने के दौरान महिला गिरी,सिर में चोट लगने से मौत हो गई

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में दर्दनाक हादसे हुआ है। बरडीहा थाना क्षेत्र के ललगड़ा गांव स्थित नहर मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से सड़क पर गिरने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना के बाद महिला को आनन-फानन में ग्रामीण ने मौके से उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।घटना शनिवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जाती है।वहीं महिला की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव निवासी गणेश यादव की 60 वर्षीय पत्नी फुल बसिया देवी के रूप में की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला के पुत्र उमेश यादव ने बताया कि मेरी माँ लेभरी गांव अपने मायके से घर लौट रही थीं। ललगड़ा गांव के नहर मोड़ के समीप सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठने के दौरान पीछे की तरफ गिर गईं।इसके कारण महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लग गई। इसमें वह बेहोश हो गई। रेफरल अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मझिआंव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया।वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!