बोकारो: नदी में नहाने के दौरान 11वीं के तीन छात्र नदी में डूबे, 9 दोस्तों के साथ नदी में नहाने पहुँचे थे

बोकारो। झारखण्ड के बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में तीन छात्र नहाने के दौरान नदी में बह गए। तीनों का शव नहीं मिला है। सोमवार को एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ने और क्रिकेट खेलने की बात कह कर घर से निकले नौ दोस्तों में से तीन रविवार की सुबह दस बजे के करीब दामोदर नदी की तेज पानी धार में बह गए। डूबने वालों में शुभम कुमार मिश्रा, हर्ष राज और बसंत कुमार शामिल है। तीनों एमजीएम हायर सेंकेंड्री स्कूल के 11वीं के छात्र हैं। तीनों बच्चे सेक्टर -तीन सेक्टर -नौ और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बाघरायबेड़ा के रहने वाले हैं। इनके साथ नदी घूमने गए अन्य बच्चे इन्हें पानी डूबता देख भाग निकला जबकि बिपिन नामक युवक मौके पर डटा रहा तथा घटना की सूचना स्थानीय लोगों की मदद के हरला थाने की पुलिस को दी।

मिली जानकारी अनुसार भतुआ के पास दामोदर नदी श्मसान घाट पर तीन बच्चे पानी की तेज धार में डूब गये। घटना की सूचना मिलते ही चास के अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। बच्चों की खोज के लिए गोताखोर को लगाया गया।लेकिन देर शाम तक नहीं मिला था। सभी बच्चे एमजीएम स्कूल के 11वीं के छात्र हैं। ये सेक्टर 3, 9 व बाघराबेड़ा के रहने वाले था।एमजीएम स्कूल में पढ़ने वाले ग्यारहवीं के तीन छात्र दामोदर नदी की तेज धार में बह गये हैं। बताया गया कि सभी बच्चे घर से ट्यूशन पढ़ने और क्रिकेट खेलने की बात कह कर घर से सुबह 5 बजे निकले थे। नदी में बहे तीनों बच्चे सेक्टर 3 सेक्टर 9 और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बाघराय बेड़ा के रहने वाले हैं। इन बच्चों के साथ आए नितिन कुमार ने बताया कि 9 बच्चे इस दामोदर नदी में नहाने के लिए आए थे। 5 बच्चे नदी के ऊपर खड़े थे। 4 बच्चे दामोदर नदी में नहाने उतरे। इसी दौरान शुभम नाम का छात्र गड्ढे में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गोलू उसके पास गया। वह भी पानी की तेज धार में बहने लगा। इसको देख हर्ष भी उसे बचाने के लिए पानी में उतरा, उसे भी पानी की तेज बहाव ने अपने आगोश में ले लिया।इसी दौरान हर्ष को बचाने के लिए विपिन आगे बढ़ा उसे नदी किनारे उसने पकड़ कर ले भी आया, लेकिन पानी की तेज धार ने हर्ष को भी अपने आगोश में ले लिया। विपिन ने बताया कि बाकी दोस्त सभी को छोड़कर भागने के लिए कह रहे थे लेकिन विपिन में इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी।स्थानीय लोगों की सूचना पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।इसकी सूचना चास के अंचलाधिकारी को दी गई। चास अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चों की खोज करने के लिए गोताखोर बुलाने की तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द बच्चों को निकाला जा सके। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों और परिजनों की भीड़ लग गई थी। देर शाम तक बच्चों को नहीं निकाला जा सका है। अब सोमवार की सुबह खोजबीन की जाएगी। वहीं एनडीआरएफ टीम को भी सूचना देने की खबर है। सुबह सम्भवतः टीम पहुँचेगी।

error: Content is protected !!