चतरा:ग्राहक सेवा केंद्र से लूट कर भागने के दौरान एक अपराधी चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे,और दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया,हथियार बरामद
चतरा।जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र स्थित पंदनी गांव ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) को लूटने आए तीन अपराधी गिरफ्तार हुआ है एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने आए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है इस मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
सीएसपी केंद्र में लूटपाट करने की नियत से आए थे अपराधी
जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र स्थित पंदनी गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे।अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1.60 लाख रूपया लूटकर भागने लगे।इसी दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया।बाकी दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने सभी अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से फरार हुए दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि सभी अपराधी हजारीबाग से लूट कांड की घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे।