Ranchi:बारात से घर लौट रहे थे,बाइक गड्ढे में गिरी,दो युवकों की मौत

राँची।जिले के ओरमांझी में शास्त्री चौक से कुच्चू जानेवाली सड़क पर बरवे गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया। ये घटना शुक्रवार देर रात की है। दोनों मृतक अजय मुंडा (25वर्ष) और संतोष पाहन (23वर्ष) अनगड़ा गांव के निवासी थे। संतोष उषा मार्टिंग विश्वविद्यालय में गार्ड था, जबकि अजय मजदूरी करता था। दोनों युवक बाइक से ओरमांझी के गुंजा गांव बारात आए हुए थे। लौटने के क्रम में रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस रात में घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले आया था।सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बारात में भोजन करने के बाद कुछ लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इन्ही बारातियों में एक बाइक से तीन युवक घर लौट रहे थे। बरवे पेट्रोल पंप से आगे घुमावदार मोड़ पर बाइक एक गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना में तीसरे युवक को हल्की चोट लगी है। इधर, हादसे के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई।

error: Content is protected !!