Jharkhand:जंगल में शिकार करने दौरान गुफा में घुसे पाँच लोगों में से तीन की मौत,दो गुफा में फंसा हुआ है

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले से बड़ी खबर आई है बताया जा रहा है कि शिकार करने गुफा में घुसे तीन लोगों की मौत हो गई।यह घटना जिले के मेराल थाना क्षेत्र स्थित टिसरटेटुका पंचायत के टेटम जंगल में हुई है।जहां मंगलवार को शिकार के दौरान गुफा में घुसे पांच लोगों में तीन की मौत गुफा में दम घुटने से हो गई।मृतकों में एक मृतक की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के चकरी टोला निवासी उपेंद्र कोरवा पिता रघुनाथ कोरवा के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

इधर बताया जा रहा है को गुफा में अभी भी दो लोगों के फंसे होने की सूचना है।फंसे दो लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ के टीम को सूचना भेजी गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे है।गुफा में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें निकालने में सफलता नहीं मिल सकी है।

error: Content is protected !!