डायवर्सन पार करने के दौरान बाइक से 4 साल का बच्चा गिर गया और नदी में बह गया,करीब 10 किलोमीटर दूर आज बच्चे का शव बरमाद हुआ

लातेहार।चतरा जिले के बांझा बहेर नदी में बहे चार साल के बच्चे का शव गुरुवार की सुबह घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला। लातेहार के बारियातू निवासी बच्चा बुधवार को डायवर्जन पार करने के दौरान बाइक से नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया था। रात में भी ग्रामीणों ने उसकी तलाश की पर उसका कुछ भी पता नहीं चला।मृतक की पहचान बारियातू निवासी प्रदीप प्रसाद गुप्ता के बेटे शानू कुमार के रूप में की गई। बताया गया कि बुधवार की शाम को चतरा जिले के जोरी प्रतापपुर जाने वाली रोड में बांझा बहेर नदी में बाइक से गिरकर बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया था।
परिजनों ने बताया कि प्रदीप अपनी पत्नी व शानू समेत दो बच्चों के साथ अपने ससुराल चतरा जिले के प्रतापपुर बाइक से जा रहा था। इसी बीच जोगियारा के पास बांझा नदी में बने डायवर्सन पार करने के क्रम में बाइक से शानू गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया।

error: Content is protected !!