कोडरमा:महुआ चुनने के दौरान पेड़ की डाली टूट कर गिरा,एक बच्चे की मौत,दो बच्चे घायल

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में डोमचांच थाना अंतर्गत घरबरियाबार के पास महुआ चुनने के दौरान पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से एक बच्चा की मौत हो गयी है जबकि अन्य दो बच्चे घायल हो गए। मृतक की पहचान रौनक यादव उम्र 10 वर्ष पिता प्रकाश यादव, घायल की पहचान अंकित यादव उम्र 7 वर्ष पिता प्रकाश यादव, कौशल यादव उम्र 8 वर्ष पिता बिरेंद्र यादव के रूप में की गई है।सभी का घर घरबरियाबार डोमचांच में है।

घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर की दूरी में घरबरियाबर के पास महुआ चुने गए थे।महुआ चुनने के दौरान अचानक पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से तीनों बच्चे घायल हो गए। इनमें एक बच्चे की मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।वहीं दो बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!