Ranchi:शराब दुकान में प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत लेने का दरोगा ने किया विरोध तो दारोगा की शराब दुकान के कर्मियों ने की पिटाई…प्राथमिकी दर्ज…

 

–राँची के लालपुर थाना में दारोगा सुमन कुमार शर्मा ने शराब दुकान के कर्मियों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।राजधानी राँची के लालपुर स्थित डोज शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने का विरोध करने पर दारोगा सुमन कुमार शर्मा को दुकान के कर्मियों ने पिटाई कर दी। उनका आईडी भी रखा लिया। इस संबंध में दारोगा सुमन कुमार शर्मा ने लालपुर थाने में सुमित नायक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे राँची जिला बल में पुलिस केंद्र में पदस्थापित है। 29 फरवरी को वे अपने मित्र सुभांशु, सुमित कुमार और भरत उरांव के साथ रात 8 बजे घूम रहे थे। कुछ देर बाद उनके मित्र लालपुर स्थित डोज शराब दुकान में बीयर की बोतल लेने गए। दुकान दार उनसे प्रिंट रेट से 20 रुपए अधिक मांग रहा था। जिसका दोनों ने पहले विरोध किया। जब दारोगा सुमन कुमार शर्मा काउंटर पर गए और बोले कि क्यों प्रिंट रेट से ज्यादा ले रहे हो, तो कर्मियों ने कहा कि देना पड़ेगा। सुमन ने अपना आईडी भी दिखाया कि वे दारोगा है। इसपर दुकान के कर्मी उनके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि बहुत दारोगा लोग आते है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया। इसी बात पर दुकान से पांच छह स्टॉफ बाहर निकले और उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। उन्हें धकेल कर अंदर ले गए। फिर उनके साथ मारपीट किया। उनका आईडी कार्ड भी उन लोगो ने रख लिया। इसके बाद सुमन कुमार शर्मा ने उनके विरुद्ध लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।