कस्टमर केयर पर फोन किया तो हो गई 83 हजार की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

 

राँची। कस्टमर केयर पर फोन किया तो 83 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। इस संबंध में पत्थलकुदवा निवासी सुपर्णा राय ने लोअर बाजार थान में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 10 दिसंबर को उन्होंने अॉन लाइन खाने का आर्डर किया। यह आर्डर उन्होंने अपने रिश्तेदार के लिए किया जो लखनऊ में रहता है। जिसके लिए सुपर्णा ने आर्डर किया उसका एड्रेस बदल गया था, इसलिए उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च कर उसपर फोन किया। कस्टमर केयर के प्रतिनिधि ने उन्हें कहा कि दो रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। सुपर्णा ने उसके कहे अनुसार जैसे ही 2 रुपए पेमेंट किए उनके खाते से 83 हजार 184 रुपए निकल गए। सुपर्णा ने तुरंत अपने कार्ड ब्लॉक कराया और साइबर क्राइम थाने को सूचना दी।

error: Content is protected !!