भूंजा का पैसा मांगा तो बदमाशों ने भूंजा बेचने वाले पर गोली चला दिया,दुकान में भूंजा ले रहे एक युवक को गोली लग गया,लोगों ने जमकर हंगामा किया…
बिहार के सीवान में भूंजा का पैसा मांगने पर अपराधियों गोलीबारी कर दी।इलाके में दशहत फैल गई।पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की छानबीन की।खबर के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। एक के बाद एक करीब 5 राउंड हुए अंधाधुंध फायरिंग में युवक को गले में गोली लग गई। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल गेट पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर बवाल किया। मामला नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के समीप की है। घटना में गोली लगने के बाद घायल युवक की पहचान जयप्रकाश नगर मोहल्ला निवासी हीरालाल प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र शिव भोला कुमार के रूप में हुई है।घायल युवक के पिता हीरालाल प्रसाद ने बताया कि हम लोग घर पर थे उनके लड़का शिव भोला कुमार बड़ी मस्जिद के पास किसी काम के लिए गया था। इसी दौरान बेखौफ बदमाशो ने एक भूंजा बेचने वाले के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक गोली उनके बेटे की गले में फंस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि बड़ी मस्जिद के पास ठेला लगाकर भूजा भेजने वाले राजन कुमार के पास दबंगों ने भूजा खाने के बाद पैसा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद भूंजा दुकानदार और दबंगों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई।इसके बाद दबंगों ने पिस्टल निकालकर एक के बाद एक भूंजा दुकानदार राजन कुमार के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। भूजा दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन दुकान पर भूजा लेने पहुंचे युवक के गले में गोली लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया। इसके बाद भूंजा दुकानदार और घायल पीड़ित के परिजनों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। घटना में पीड़ित युवक को आननफानन में सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक के गले में गोली फंसे होने की बात कहते हुए हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।