Ranchi:पुंदाग थाना में निकला गेहुंअन साँप,मचा हड़कंप….
राँची के पुंदाग थाना में गेहुंअन सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह थाना में सांप देखकर पुलिसकर्मियों की जान सकते में आ गयी। अफरातफरी का माहौल बन गया।।इसी बीच थाना प्रभारी विवेक कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद सावधानी से सांप को पकड़ने में कामयाब रहे। उसके बाद सांप को जंगल मे छोडवा दिए हैं।
थाने में कोबरा सांप काफी देर तक अपने फन को फैलाए हुए पुलिसकर्मियों को देखता रहा।कमरे से बाहर निकालने के बाद भी कोबरा ने भागने की कोशिश नहीं की यहां तक कि वह पुलिसकर्मियों को देखकर भी चुपचाप दीवार से सट कर बैठा रहा।मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि सांप को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर देना चाहिए।
सावन के महीने में सांप की पूजा की जाती है क्योंकि यह भगवान शिव के गले में लिपटा रहता है।जिसके बाद थाना प्रभारी और दूसरे पुलिसकर्मियों ने मिलकर सांप को पकड़कर उसे एक बोतल में बंद कर दिया।फिर जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया गया है।