राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा पश्चिम बंगाल का कुख्यात शराब माफिया गणेश गोराई, पूछताछ जारी
राँची।झारखण्ड में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ झारखण्ड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।आईजी अभियान अमोल वी होमकर की अगुवाई में राज्य भर में शराब माफिया के खिलाफ जोरदार कारवाई जारी है।इसी क्रम में राँची जिले से मोस्टवांटेड कुख्यात शराब माफिया गणेश गोराई को धर दबोचा गया है। गणेश की गिरफ्तारी को लेकर चार थानों की टीम कई महीनों से प्रयास कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले कुख्यात शराब माफिया पुरुलिया में रह कर ही अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। राजधानी राँची सहित राज्य के कई दूसरे जिलों के थानों में भी गोराई के खिलाफ अवैध शराब तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। वह उत्पाद विभाग के वांटेड सूची में भी लगातार शामिल रहा है। पुलिस को चकमा देने में गणेश लगातार सफल हो रहा था, इसी बीच राँची एसएसपी को जानकारी मिली कि वह नगड़ी थाना क्षेत्र इलाके में शराब का खेप लेकर आया हुआ है।सूचना मिलने पर एसएसपी की स्पेशल टीम, मुरी थाना,पुंदाग ओपी और नगड़ी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।पुलिस की घेराबंदी की सूचना पर गोराई पुरुलिया भागने की तैयारी कर रहा था,लेकिन उससे पहले ही स्पेशल टीम ने उसे मुरी थाना क्षेत्र से देर रात करीब 11.30 बजे धर दबोचा है।गणेश गोराई से पुलिस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। उत्पाद विभाग की एक टीम भी गणेश से पूछताछ करने के लिए पहुंची है ताकि उसके दूसरे साथियों तक भी पहुंचा जा सके।