Ranchi:शादी समारोह में खाना बनाने जा रहे थे,कार और ऑटो के टक्कर में ऑटो पर सवार कैटरर और एक महिला मजदूर की मौके पर मौत,चार महिला मजदूर सहित ऑटो चालक घायल

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार के कहर में दो की जानें चली गई।ये घटना थानाक्षेत्र के नामकुम के सदाबहार चौक से खूँटी रोड पर सिरखाटोली (शहनाई बैंक्वेट हाल के समीप)हुई।जहां सड़क दुघर्टना में एक महिला एक पुरूष की मौत हो गयी।जबकि इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित पाँच लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे कोहरे और तेजगति के कारण एक स्वीट डिजायर कार संख्या जेएच 01 ईजी 2934 विपरित दिशा से आ रहे ऑटो संख्या जेएच 01 डीएम 3712 में आमने सामने से टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट कर दूर जा गिरा और उसमें बैठे संतोष यादव 58 वर्ष और करनी देवी 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं ऑटो चालक सागर केशरी,भोली देवी,हीरा देवी सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से निकल कर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।वहीं घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना के एएसआई योगेन्द्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों शवों को पोस्टमार्टम तथा घायलों को ईलाज हेतू रिम्स भिजवाया।

पुलिस के अनुसार कार नामकुम छावनी क्षेत्र के ही रहनेवाले सेना के एक कैप्टन की है,दुघर्टना में कार चला रहे व्यक्ति को भी चोटे आयी है।चेहरे में लगे चोट की वजह से उसमें काफी खुन लगा हुआ था।पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार सवार वहां से जा चुका था।पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले आई है।

इधर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नामकुम के मुंडागढा के रहनेवाले संजय नागदुवार के ससुराल कुटियातु में उसकी साली की शादी थी।उसी कार्यक्रम में संजय ने कृष्णापुरी रोड नम्बर एक चुटिया के कैटरर संतोष यादव को बुक करवाया था।संतोस सुबह सुबह ऑटो से अपनी कुकिंग टीम लेकर शादी समारोह स्थल पर जा रहा था।उसी दौरान उनके ऑटो की टक्कर कार से हो गयी और दुर्घटना में संतोष की भी मौत हो गयी।संतोष और महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनो को सौंप दिया।वहीं संतोष का शव लेकर परिजन पैतृक गांव सिमरिया चतरा चले गए है।जहाँ गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

error: Content is protected !!