गोड्डा:महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय का सड़क पर जल सत्याग्रह,सांसद ने कहा….
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के महगामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने आखिर सड़क जमे पानी मे क्यों स्नान करने लगी।ये सब देखकर लोग हैरान भी हुए।जानिए विधायक मैडम को क्यों ये सड़क अचानक याद आ गया। दरअसल,गोड्डा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-133 की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा में जल सत्याग्रह पर बैठ गईं। मामला महगामा विधानसभा क्षेत्र का है।मरहमा से पिरपैंती जाने वाली एनएच 133 की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।बरसात की वजह से गड्ढे पानी से भरे हुए हैं। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसी सड़क पर कांग्रेस विधायक दिपिका पांडे सिंह एक गड्ढे पर बैंठ गयी और लोटे से गड्ढे का पानी खुद पर उढ़ेलने लगी। उन्होंने कहा कि जबतक इस सड़क पर मरम्मती का काम शुरू नहीं हो जाता है, वह पानी में ही रहेंगीं।
ये सब देखकर वहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान में पड़ गए।हालांकि विधायक जी तामझाम से जल सत्याग्रह करने पहुँची थीं।देखते ही देखते फोटो वीडियो सोशल मीडिया में फटाफट वायरल होने लगा।सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी आने लगे।
अब ऐसा तो नहीं हो सकता है विधायक जी का सड़क पर राजनीति हो और जिले के सांसद इस पर कोई प्रतिकिया ना दें।विधायक मैडम को सांसद ने जबाब देते हुए ट्विटर पर लिखा-“महगामा की कॉंग्रेस विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन @HemantSorenJMM जी के ख़िलाफ़ धरने पर बैठीं हैं,यह नेशनल हाइवे स्टेट पथ निर्माण विभाग रख रखाव करता है । इसका पैसा केन्द्र सरकार ने 75 करोड़ 6 महीने पहले दे रखा है।”
“पथ निर्माण विभाग जिसके मंत्री हेमंत सोरेन जी हैं के लापरवाही या कमीशन खोरी के कारण नहीं बन पा रहा है ।इसके पहले भी कॉंग्रेस महगामा दिग्घी पथ पर धान रोप चुकी है,मैंने उस दिन भी कहा था कि यह राज्य सरकार का रोड है,कल ही इस पथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री जी ने किया,विधायक जी साथ थीं।”