चतरा: स्कोर्पियो में सवार होकर ट्रैक्टर चुराने आये पांच चोरों को ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले

चतरा। चतरा जिले के प्रतापपुर इलाके में बीती रात पांच चोर स्कोर्पियो में सवार होकर ट्रैक्टर चोरी के इरादे से पहुँचे थे। प्रतापपुर के मेन चौराहे पर स्थित देवि मण्डप के पास खड़े ट्रैक्टर की चोरी करने के जुगत में लगे चोरों की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही शोर मचाने लगे। जिससे स्कोर्पियो सवार चोर वहां से भागने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कोर्पियो सवार चोरों को मौके से फरार हुए चोरों को कुंदा चौक पर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद पुलिस को खबर कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों में आक्रोश इतना व्याप्त था कि थाने में भी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गईथी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों का स्कार्पियो गाड़ी भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। साथ ही चोरों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!