उत्तरप्रदेश: विक्षिप्त युवक को बचाने के चक्कर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
झारखण्ड न्यूज,राँची
उत्तरप्रदेश।अमेठी शहर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बचाने के चक्कर में दो सगे भाइयों की जान चली गई।रिपोर्ट्स के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने तालाब में छलांग लगा दी थी जिसे बचाने के लिए दोनों युवक भी तालाब में कूद गए, लेकिन पानी गहरा होने से दोनों उसमें डूब गए। आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना क्या है
शहर के गंगागंज मोहल्ले में विद्युत उपकेंद्र के पास स्थिति मजार पर कुशीताली निवासी मो यूसुफ के दो बेटे अब्बास और इरफान आये थे। दोनों मजार पर के पास बैठे थे। तभी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लड़का तालाब में कूद गया। तालाब में युवक को डूबता देख दोनों सगे भाई युवक को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। दोनों युवक की पानी अधिक होने के कारण जान गंवा बैठे। मो यूसुफ के घर के दो नौजवान युवकों की तालाब में डूबकर मौत से गांव में मातम छा गया। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि एक युवक को बचाने के लिए दोनो भाई तालाब में डूब गये आसपास के लोगो ने बचाने का प्रयास किया ।लेकिन दोनो गहरे पानी मे चले गये थे। आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। पुलिस दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले गई।जहां चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। रात में शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नही हुए। जिसके बाद परिजन दोनों शव लेकर घर चले गये। सुबह परिजनों से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की बात की जा रही पंचनामा की कार्रवाई की गई है। बताया कि रात में बारह बजे यह घटना हुई है पावर हाउस के पास झाड़ फूंक का कार्य होता है उसी में दोनों आये थे। एसडीएम महात्मा सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, तालाब में डूबने से मौत की घटना की जानकारी मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिसम्मत कार्रवाई करके सहायता राशि दी जायेगी।