वीडियो गेम में हारने से परेशान नाबालिग ने किया सुसाइड

चक्रधरपुर।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनी में वीडियो गेम में हारने से परेशान 14 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दिया।घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई है।बताया जाता है कि रेलवे कॉलोनी निवाी एस श्रीधर के पुत्र एम शिवेन ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा था।इस दौरान उसे हार का सामना करना पड़ा।इससे परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।बालक के परिवार वालों का कहना है कि वह हमेशा ऑनलाइन गेम खेलता था। खेलते-खेलते कभी हंसता और कभी मायूस हो जाता था।परिवार के लोग उसे समझाते भी थे, लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठायेगा,किसी ने सोचा भी नहीं था।

बताया जाता है कि यह लड़का डीपीएस के आठवीं क्लास का छात्र था। लड़के ने वीडियो गेम देखते हुए फांसी लगाई। जब लोग कमरे में पहुंचे तो लाश के सामने कंप्यूटर पर गेम ऑन था। बच्चे की माँ डीपीएस में टीचर हैं जबकि पिता सीनियर डीसीएम के स्टेनो के पद पर काम करते हैं। घटना के वक्त बच्चा घर में अकेला था। लड़का तबीयत खराब होने की बात कह कर स्कूल नहीं गया था। घटना चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनी की है। घटना के कारण बदहवास माता-पिता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!