Ranchi: पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत

राँची। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट के नजदीक नया टोली में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। युवक की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राँची से मुरी की ओर जा रही पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।घटना के बाद काफी देर तक ट्रेन रुकी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शिनाख्त कराने का प्रयास किया परन्तु पहचान नहीं हो सका। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक रेल लाइन पर पैदल चल रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेन ने चपेट में लें लिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।

error: Content is protected !!