घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी,अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया,महिला की दर्दनाक मौत

रामगढ़।जिले के कुजू नयामोड़ स्थित गायत्री मंदिर सह आवास के समक्ष शुक्रवार की सुबह झाड़ू लगाने के दौरान अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से मंदिर की संचालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची कुजू ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा व नौकरी की मांग की है।जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार करीब सुबह 6 बजे  संचालिका रेखा सिंह(58वर्ष) पति रणवीर सिंह गायत्री मंदिर सह आवास के समक्ष झाड़ू लगा रही थी। इस बीच रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रेलर (एनएल01क्यू 4157) ने असंतुलित होकर बगल के बजरंग बली मंदिर की चारदीवारी तोड़ते हुए गायत्री मंदिर के समक्ष झाड़ू लगा रही रेखा सिंह को चपेट में ले लिया। जिसमें उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।सूचना पाकर पहुंची ओपी पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ अस्पताल भेज दिया। इधर परिजनों, कुजू पश्चिमी पंचायत मुखिया जयकुमार ओझा उर्फ बुच बाबा, समाजसेवी ज्योतेंद्र प्रसाद साहू द्वारा प्रशासन से नौकरी व मुआवजे की मांग की गई है।

error: Content is protected !!