जमशेदपुर:सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर चढ़ा बेकाबू ट्रक,एक कि मौत,दो घायल

जमशेदपुर।मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र के NH-33 मुखियाडंगा में रविवार को बेकाबू ट्रक ने काम कर रहे तीन मजदूरों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतक का नाम आशीष प्रसाद है जो उड़ीसा के भुवनेश्वर का निवासी है।घायलों में पवन मंडल और समीर हीरा है। दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं। मुखिया डांगा में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। तीनों चाय पीकर सड़क पार कर रहे थे। सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। एक की मौत हो गई। दो घायल हो गए। घटना की जानकारी पर एमजीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुची। घायलों को अस्पताल भिजवाया। वही एक मजदूर के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!