दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की मौत,चार घायल
लोहरदगा।जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी से केरो नगजुआ रोड में बड़ागाई मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो युवकों की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई।वहीं,चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए राँची भेजा गया है।घटना के संबंध में बताया गया कि दो बाइक में कुल छह लोग सवार थे। बड़ागांई मोड़ के पास दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें करगे गांव निवासी राजू अंसारी पिता सफीक अंसारी एवं एक अन्य युवक की मृत्यु मौके पर पर हो गई।वहीं, चार घायल युवकों की पहचान नहीं हो पायी है।पुलिस मौके पर पहुँचकर दो शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।मामले की छानबीन की जा रही है।