ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ पर शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान गई है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस घटनस्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है। युवकों की पहचान सीलमपुर गांव निवासी देव मड़ैया और हाथीमारा गांव निवासी उमेश मड़ैया के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथीमारा गांव के निकट बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक को धक्का मार दिया।इस कारण बाइक पर सवार दो युवक गिर गए।गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने जब जांच अभियान चलाया तो चालक ट्रैक्टर को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई है।

घटना की पुष्टि करते हुए महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।जबकि फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है।उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।ट्रैक्टर के मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।