रीमिक्स फॉल में फिर डूबा राँची के दो छात्र.. 10 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने गए थे…नहाने के दौरान डूबने से दोनों छात्रों की मौत
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल में डूबने से राँची दो छात्रों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार को हुई है।दोनों छात्र अपने 10 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए थे।नहाने के लिए वे झरने के पास गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राँची के खेलगांव के महुआ टोली निवासी महेंद्र तिर्की के 15 वर्षीय पुत्र रोलेन तिर्की और सुशील सांगा के 15 वर्षीय पुत्र जेम्स सांगा के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार,राँची के आदर्श नगर, कोकर, गाड़ीगांव से लगभग 10 किशोर बाइक पर सवार होकर रीमिक्स वाटर फॉल पहुंचे थे।सभी किशोर फॉल में नहा रहे थे। इसी दौरान दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।फॉल में नहा रहे अन्य दोस्तों ने स्थानीय लोगों को आवाज दी।इसके बाद आसपास के लोग जुटे और दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मारंगहादा पुलिस को दी। सूचना के लगभग पौने घंटे बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से फॉल में डूबे दोनों किशोर के शवों को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पर मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे। शवों को देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा पास होने की खुशी में सभी दोस्त रीमिक्स फॉल मस्ती करने पहुंचे थे।इस क्रम में झरने में नहाने के दौरान दो किशोर की मौत हो गई। इधर, पुलिस ने शवों को फॉल से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।
घटना के संबंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि दोपहर को मारंगहादा थानेदार और ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली थी कि रीमिक्स फॉल में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई है।सूचना पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।उन्होंने लोगों से अपील की है कि रीमिक्स फॉल जाने वाले लोग झरने के पास न जाएं।साथ ही जिस स्थान पर लाल घेरा लगाया गया है, वहां जाने से बचें। फॉल में गहरे पानी के अलावा जहां-तहां चट्टान होने के कारण लोग फंस जाते हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।
बता दें 28 मार्च को भी राँची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी के रहने वाले शुभम कुमार सिंह और राज कुमार सिंह की मौत रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान हो गई थी। दोनों सगे भाई थे और अपने दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल पहुंचे थे।