कपड़ा सुखाने गए ग्रामीण की बिजली करंट से मौत, दो बेटे और बहू घायल

सिमडेगा। जलडेगा प्रखंड के पतिअम्बा पंचायत अंतर्गत कारीमाटी गांव में एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। पिता को बचाने के क्रम में बेटे, बहु समेत तीन घायल हो गए है।जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3 बजे ढोबो बडिंग अपने घर में कपड़ा सुखाने वाला तार में कपड़ा सुखाने गया, और अचानक करेंट का झटका लगा तब उनके दोनों बेटे सुखमन बडिंग, और रामजीत बडिंग अपने पिता को बचाने के लिए आए, दोनों बेटे जब अपने पिता को बिजली के करंट से नहीं हटा पाए तो बचाव के लिए उनकी बहू दिव्या बडिंग भी अपने ससुर को बचाने अाई। अपने पिता को बचाने के क्रम में दोनों बेटे और बहू भी घायल हो गए हैं, जबकि (पिता) ढोबो बडिंग की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।परिवार वालों के अनुसार कपड़ा सुखाने वाले तार में घर का एक बिजली तार भी सटा हुआ था, जिसमे बिजली प्रवाह हो रही थी, उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कहीं से करेंट आ गया होगा और अनहोनी हो गया।।

error: Content is protected !!