Ranchi:मटका अड्डे से गिरफ्तार दो दर्जन लोगों को भेजा जेल

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में कर्बला चौक के कलाल टोली मेन रोड से शुक्रवार की देर शाम मटका अड्डे से गिरफ्तार सभी 25 आरोपी में 24 आरोपी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। एक आरोपी की कोविड रिपोर्ट नहीं आने के चलते उसे आज रविवार को जेल भेजा जाएगा। इस पूरे प्रकरण में लोअर बाजार थाने में एएसआइ कैलाश शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने अपने बयान में बताया है कि शुक्रवार की देर शाम गश्ती टीम के साथ वे मेन रोड से कर्बला चौक की तरफ आ रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि कलाल टोली में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ जुटाए हुए हैं और मटका( ताश-जुआ)खेल रहे हैं। वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद जैसे ही वे कलाल टोली में आर अली केके दुकान के पास पहुंचे तो देखे कि वहां 25-30 की संख्या में लोग सरकार से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइंस का उल्लंघन कर बैठे हुए हैं। वहां मटका का खेल चल रहा था। इसी बीच अन्य गश्ती दल के जवान भी मौके पर पहुंच गए और सभी 25 लोगो को गिरफ्तार किया गया। मौके से तीन पैकेट ताश की गड्डी, एक बैग, जिसमें 10 हजार 750 रुपये थे, कैंची, कुलेटर, यूपीएस, बैट्री आदि सामान को जब्त किया गया। सभी आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां उनकी कोविड जांच कराई गई। कुल 24 आरोपी की रिपोर्ट पुलिस को मिली, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया, एक आरोपी रविवार को जेल जाएगा।

ये सभी गिरफ्तार हुए थे

तबरेज अख्तर (हरमू बाजार, अरगोड़ा), अजय कुमार गुप्ता (हरमू रोड, अरगोड़ा), गगन कुमार (बिरला बोर्डिंग, रातू रोड), प्रवीण कुमार (गांधी चौक, अपर बाजार कोतवाली), मोहम्मद मोजाहिद (कलाल टोली), मोहम्मद तौहिद (ग्वाला टोली, हिंदपीढ़ी), मोहम्मद अफजल (कुर्बाना चौक, हिंदपीढ़ी), प्रवीण टेटे (थर्ड स्ट्रीट, हिंदपीढ़ी), मोहम्मद आजु कुरैशी (गुदड़ी चौक, कुरैशी मुहल्ला), मोहम्मद कमरान (कलाल टोली), वीरेंद्र कुमार गुप्ता (राम मंदिर, पुरुलिया रोड, लोअर बाजार), मोहम्मद खलीलुल्लाह (कोनका रोड, एक्का लॉज), जिशान आलम (नूर नगर, पुरानी राँची), मोहम्मद सेराज (नाला रोड, हिंदपीढ़ी), मोहम्मद निजाम (नदी ग्राउंड, हिंदपीढ़ी), शोएब आलम, मोहम्मद रेहान, मिंटू कुमार निषाद (तीनों कलाल टोली, लोअर बाजार), वजीर आलम (कर्बला नगर), शंभू साव (कर्बला नगर), मोहम्मद हैदर (एकरा मस्जिद, इमली टोला), मोहम्मद सरवर (पुरानी राँची), मोहम्मद मुस्ताक (खेत मुहल्ला, हिंदपीढ़ी), मोहम्मद कलीम उर्फ लड्डन (आजाद बस्ती, पत्थलकुदवा चौक) व मोहम्मद साजिद (कोनका सिरमटोली, लोअर बाजार)।

error: Content is protected !!