Ranchi:रंगदारी नहीं देने पर आजसू नेता के ऊपर फायरिंग करने के मामले में शामिल दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची में रंगदारी नहीं देने पर आजसू नेता के ऊपर फायरिंग करने में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी मनु कुरैशी और सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली निवासी तीकिद मलिक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच जिंदा गोली बरामद किया है।

क्या है मामला:
आजसू नेता लाडले खान लोअर बाजार थाना में रंगदारी मांगने तथा रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नियत से फायर करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान यह बात सामने में आयी कि स्कार्पियों के लेने देन के क्रम में विवाद हुआ था।जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!