Ranchi:छुरा दिखाकर मोबाइल छिनतई और मारपीट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना पुलिस ने छुरा का भय दिखाकर दयानंद राम और महिला मित्र के साथ मारपीट करने और मोबाइल फोन छिन लेने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी में बरियातू के हिल व्यू रोड नंबर एक मस्जिद कॉलोनी निवासी मो इरशाद खान और पहाड़ी बस्ती के दिलकश अंसारी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मो इरशाद आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व भी एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त छुरा और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि 11 अगस्त को दोनों ने दीपाटोली के न्यू बांधगाड़ी में रहने वाले दयानंद राम और महिला मित्र के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था और उनके मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!