बाइक औऱ स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत,दो बाइक सवारों की मौत,तीन घायल…..

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के इटखोरी में चौपारण रोड में पेट्रोल पंप के पास बाइक व स्कूटी के आमने सामने की टक्कर में कोडरमा की इंदरवा बस्ती निवासी बिक्की कुमार और मुकेश कुमार दास की मौत हो गयी,जबकि तीन युवक घायल हो गये।घायलों में सचिन कुमार एवं सागर कुमार की स्थिति गंभीर है।आयुष कुमार भी हादसे में घायल हो गया है। सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा की इंदरवा बस्ती के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वे सभी पूजा करने इटखोरी मंदिर जा रहे थे,तो स्कूटी सवार प्रेमनगर निवासी मुकेश कुमार पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था, तभी दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी के थानेदार बिनोद कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा घायलों को तत्काल रेफर कराया और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!