Ranchi:पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,रामगढ़ के व्यापारी से पैसा वसूल कर लौट रहे थे दोनों,3 लाख रुपए और नक्सली पर्चा बरामद।

राँची।राँची पुलिस ने शुक्रवार पीएलएफआई के दो नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं। बताया गया कि राँची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों रामगढ़ के कारोबारी से वसूली का रकम लेकर लौट रहे हैं।एसएसपी के निर्देश पर ओरमांझी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस इसे दबोच ली।गिरफ्तार नक्सलियों में आश्रम महतो उर्फ गोप और इम्मानुएल बारला शामिल हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए नगद,पीएलएफआइ का लेटर पैड, पैसा वसूली की रसीद, टीवीएस स्कूटी और तीन मोबाइल जब्त किया है।

स्कॉर्पियो लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार

इधर सिकिदरी पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट मामले में एक अपराधी राहुल कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते दो मार्च को गढ़वा निवासी समसीर अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्कॉर्पियो (जेएच 14 सी 2930) लूट लिया गया।

error: Content is protected !!