दुमका: बरातियों से भरी पिकअप वैन में ट्रक ने मारी टक्कर,एक बच्चे की मौत,आधा दर्जन घायल

दुमका।जिले के दुमका-देवघर मुख्य पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर हो गई।इस सड़क हादसे में पिकअप वैन सवार एक बच्चे की मौत हो गई। पिकअप वैन बारातियों से भरी हुई थी और सभी शादी में जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोग जख्मी हुए हैं।इधर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को राँची और अन्य घायलों को देवघर भेजा गया है। मृतक और घायल बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। ट्रक की टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुन मौके पर स्थानीय लोग जुटे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच की।

error: Content is protected !!