तबादला:लातेहार एसपी ने की इंस्पेक्टर,सब-इंस्पेक्टर की ट्रांसफर-पोस्टिंग..

लातेहार: एसपी प्रशांत आनंद ने जिले के कई थाना इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है.इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार की देर रात जारी की गई थी.एसपी ने सभी इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टर को 24 घंटे के अंदर अपने अपने स्थानों में प्रभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.बताया जा रहा है की प्रशासनिक कार्यों से अधिकारियों का तबादला किया गया है.इन्हें निर्देश दिया गया है कि नक्सल और अपराध पर कंट्रोल करें.जनता का भरोसा जीतें, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर हो।

सात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का किया गया तबादला:-

1 सर्किल इंस्पेक्टर बालूमाथ में पदस्थापित इंस्पेक्टर राजेश मंडल को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया.

2 सीसीआर में पदस्थापित इंस्पेक्टर धर्म देव पासवान को सर्कल इंस्पेक्टर महुआटांड़ बनाया गया है.इसके अलावा धर्म देव पासवान महिला थाना प्रभारी महुआटांड़ अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

3 सर्कल इंस्पेक्टर महुआटांड़ के पद पर पदस्थापित बबलू कुमार को सर्कल इंस्पेक्टर बालूमाथ बनाया गया.

4 महिला थाना लातेहार के पद पर पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दिवाकर दुबे को नेतरहाट थाना प्रभारी बनाया गया.

5 लातेहार कोर्ट में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शिव बिहारी तिवारी को बारेसांड थाना प्रभारी बनाया गया.

6 महिला थाना लातेहार में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सलोनी सोय को महिला थाना लातेहार का पदभार दिया गया.

7 बारेसांड थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को बालूमाथ थाना प्रभारी बनाया गया.

error: Content is protected !!