जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हुई बेपटरी,कोई हताहत नहीं,स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई
जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन संख्या 12869 मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से होकर हावड़ा स्टेशन जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 के पास बेपटरी हो गयी।बताया जाता है कि उक्त ट्रेन के बेपटरी होने के बाद जोरदार आवाज हुई।बताया जाता है कि सेक्शन टूटने के कारण यह बेपटरी हो गयी थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के तुरंत बाद तत्काल रेस्क्यू टीम ने पटरी को ठीक करने के बाद बेपटरी हुई ट्रेन को वापस पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दी है।घटना की जांच भी शुरू कर दी गयी है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास कैसे इस तरह की घटना घटी है।कहां लापरवाही रही है।रेलवे स्टेशन के पास सारे यात्रियों को रोक दिया गया है और ट्रेन को फिर से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेन के एक बोगी बेपटरी हुई है,जिसके बाद हड़कंप मच गया है।रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँचे हैं।पटरी की मरम्मत कर ट्रेन को रवाना करने की सूचना है।