Ranchi:बाइक खरीदने के लिए टेस्ट ड्राइव लिया और बाइक लेकर हो गया फरार…पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।बाइक खरीदने के लिए टेस्ट ड्राइव पर निकला और फरार हो गया। इस संबंध में हरमू निवासी बाइक मालिक ऋषिकेश मुखर्जी ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ऋषिकेष ने ओएलएक्स पर अपनी बाइक बेचने के लिए एड डाला था। 8 जून की रात 8.20 में ऋषिकेश को रात में एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसे उनकी बाइक लेनी है। उसने कहा कि अभी वह बाइक देखना चाहता है। फिर फोन करने वाले ने ऋषिकेष को कहा कि वह रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के पास है अपनी बाइक लेकर आ जाए। ऋषिकेष अपनी बाइक लेकर रिजर्वेशन काउंटर के पास पहुंचे। उस अज्ञात व्यक्ति को फोन कर कहा कि वह व्यस्त है, मेरा भाई वहां खड़ा है। उसे बाइक दिखा दे। ऋषिकेश से एक आदमी आकर मिला। उसने कहा कि आप ऋषिकेश है ना। आपकी बाइक बिक्री की है। फिर उसने टेस्ट ड्राइव के कहा। ऋषिकेश को लगा कि वह बाइक खरीदेगा। अज्ञात व्यक्ति को उसने टेस्ट ड्राइव के लिए अपना बाइक दे दिया। वह टेस्ट ड्राइव के लिए निकला लेकिन लौट कर नहीं आया। इसके बाद ऋषिकेश ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!