CORONA BREAKING: राँची से 970 नए कोरोना पॉजिटिव सहित राज्य में आज 5973 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,136 संक्रमितों की हुई मौत
राँची। देश और झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर बरपा है।जहां देश मे कोरोना की रफ्तार तेज है वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी राँची की है,यहां न तो संक्रमण की रफ्तार थम रही है न हीं मौत का आंकड़ा थमने का नाम ले रहा है। राजधानी राँची में शुक्रवार 7 मई को 970 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोग इस संक्रमण से मौत हुई है।पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें 7 मई को राज्यभर से 5973 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर कई संक्रमित महामारी को मात देते हुए संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं।
राजधानी के आंकड़े
राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 19,089 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 7 मई 2021 को राँची जिले में 970 कोरोना मरीज मिले हैं। 38 मरीज की मौत हुई है। राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19,089हो गया है। अबतक राँची मे 1099 लोगों की मौत हुई है। आज 987 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 75,190 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 55,161 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पूरे राज्य के आंकड़े
आज राज्यभर में कोरोना के 5973 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 5293 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 136 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3615 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 6177 एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 5973 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।