#सत्ता की धौंस:रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके बड़े बेटे राँची पहुंचे,बेटे के साथ दर्जनों गाड़ियों से सैकड़ों कार्यकर्ता भी आए,रिम्स के सामने सड़क पर जमकर हंगामा किया,भाजपा ने कहा लॉकडाउन नियम का उल्लंघन कर दर्जनों गाड़ियां आई,झारखण्ड पुलिस कारवाई करें।

राँची।देश में सबसे चर्चित घोटालों में से एक घोटाला चारा घोटाला है।जिसका आरोपी हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके बड़े बेटे राँची पहुंचे।बेटे के साथ आये बिहार के कार्यकर्ताओं ने रिम्स के सामने सड़क पर जमकर हंगामा किया।बीच सड़क पर गाड़ियों की लंबी जाम के कारण स्थानीय लोगों से कार्यकर्ता भीड़ गए। यह सब खेल राँची पुलिस के सामने घटी। लेकिन, मूकदर्शक बन देखते रह गयी।पहले कार्यकर्ताओं ने रोड पर जाम लगाया, उसके बाद आम आदमी के साथ धक्का-मुक्की गाली-गलौज की।

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता और कई बीमारियों से ग्रसित होने के कारण रिम्स में इलाजरत है।

लगभग 5 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का काफिला लेकर बिहार से राँची आये थे लालू प्रसाद का बेटा तेजप्रताप यादव।

बिहार आरजेडी में छिडे़ घमासान के बाद लालू के बुलावे पर तेज प्रताप यादव कल देर रात राँचीपहुंचे। तेज प्रताप के साथ गाड़ियों का एक पूरा काफिला झारखण्ड पहुंचा है। इस काफिले में करीब 60 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला था। इसे लेकर झारखण्ड के प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि तेज प्रताप ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए 60 गाड़ियों के काफिले के साथ राँची पहुंचे हैं।जिसका नजारा रिम्स परिसर में भी देखने को मिला है।

सड़क जाम के कारण परिजनों ने विरोध प्रकट किया

तेजप्रताप अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रिम्स के डायरेक्टर बंगले में पहुंचे तो लगभग पूरा रिम्स कैंपस बिहार से आई गाड़ियों से भर गया। रोड पर लंबा जाम लग गया। यहां तक की मरीजों का आना-जाना भी दूभर हो गया था। ऐसे में एक आम आदमी जो यहां के किसी काम से आया था। अपने परिजनों से मिलने,उसने इस पर जब विरोध प्रकट किया, तो उल्टे राजद कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी गुंडागर्दी दिखाई और उसकी गाड़ियों में तोड़फोड़ किया।

भाजपा ने कारवाई की मांग की

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के 60 गाड़ियों के काफिले के साथ तड़के झारखण्ड की राजधानी राँची में प्रवेश को लॉकडाउन का उल्लंघन बताते हुए राज्य पुलिस से विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, “बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए बिहार से 60 गाड़ियों के काफिले के साथ राँची पहुंचे हैं, और कितने सबूत की जरूरत होगी। तेजप्रताप यादव के साथ 60 गाड़ियों और 300 लोगों का काफिला अनधिकृत रूप से रात के करीब दो बजे राँची में प्रवेश करता है। झारखण्ड पुलिस कृपया इस मामले पर संज्ञान लेकर विधि-सम्मत कार्रवाई करे। लॉकडाउन के उल्लंघन का स्पष्ट मामला।”

श्री शाहदेव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “रात के 2:30 बजे तेज प्रताप यादव का काफिला लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रांची में प्रवेश करता है। पूरे देश में महामारी अधिनियम लागू है। बिना अनुमति के राजधानी में 60 गाड़ियां और 300 लोग प्रवेश कर जाते हैं लेकिन फिर भी हेमंत सोरेन सरकार सोई हुई है।”

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता और कई बीमारियों से ग्रसित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए श्री यादव को हाल ही में रिम्स के पेइंग वार्ड से बंगले में शिफ्ट किया गया।

झारखण्ड में सत्ता बदली उसके बाद से रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले के आरोपी सजायाफ्ता लालू यादव और उनके समर्थको ने नियमों धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे हैं।इस पर कई बार विपक्षी पार्टी भाजपा ने आपत्ति दर्ज किया है।लेकिन कहते हैं ना ‘सईंया भइल कोतवाल तो डर काहे को’ वही बात है अपना सरकार है जो मर्जी है वही कर रहे हैं।

error: Content is protected !!