कोडरमा:शारदा माइंस में गोलीबारी मामले में में तीन और अपराधी गिरफ्तार,कारबाइन समेत कई हथियार मिले

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा पुलिस ने बिहार-झारखण्ड के बॉर्डर पर स्थित शारदा माइंस में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 कारबाइन, 2 नाइन एमएम पिस्टल, एक अन्य पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों के नाम राजू यादव, किशोर यादव और फिरोज अंसारी बताए जा रहे हैं।बताया गया कि ये तीनों अपराधी कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पहले शारदा माइंस में गोलीबारी मामले में कोडरमा पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!