लातेहार: सलैया जंगल में पुलिस व जेजेएमएपी के बीच मुठभेड़ में शामिल सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार में स्थित सलैया जंगल में जेजेएमपी व पुलिस के बीच मुठभेड़ में शामिल जेजेएमएपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरतुआ जंगल तीनों उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो, एरिया कमांडर विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव व दस्ता सदस्य सुजीत उरांव शामिल है।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 315 की जिंदा गोली 200 नक्सली पर्चा का बुकलेट, नक्सली रसीद बुक, छह मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी व चार डायरी बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी:
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य हरतुआ और ओरवाई जंगल के आसपास घूम रहे हैं.इसकी सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा छापेमारी कर हरतुआ जंगल से तीनों उग्रवादी को पकड़ा गया।पकड़े गए उग्रवादी सलैया जंगल में बीते 28 सितंबर को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन व सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीनों उग्रवादी शामिल थे।गिरफ्तार जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो के ऊपर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।जबकि एरिया कमांडर विश्वनाथ उरांव व सुजीत उरांव पर एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है।