Ranchi:सगाई के तीन दिन बाद ही युवक की सड़क दुर्घटना में मौत,कई घायल,ट्रक और स्कॉपियो में आमने सामने टक्कर हुई थी

राँची।राजधानी राँची के लालपुर निवासी आशीष मुंडा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है।बताया गया कि बुधवार को तमाड़ थाना क्षेत्र के राँची टाटा मार्ग रायडीह मोड़ के पास स्कॉर्पियो और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी । जिसमें आशीष मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है। स्कॉर्पियो राँची की तरफ से आ रही थी, वहीं ट्रक जमशेदपुर की ओर से आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का परखच्चे उड़ गये।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। घायल को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेजा गया है। जहां से घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।बताया जा रहा है कि आशीष मुंडा की सगाई रामगढ़ में 27 मार्च को हुई थी। शादी 9 मई को होने वाली थी।

error: Content is protected !!