Ranchi:ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार….

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना की पुलिस ने ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुणाल कुमार, मोनू ठाकुर और विनोद गोप शामिल है। तीनों ने नारो नाम के ठेकेदार से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। ठेकेदार से इन लोगो ने रंगदारी के कुछ पैसे ले भी लिए थे। इसके बाद लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे कि और पैसे दो। इसके बाद ठेकेदार ने इनके विरुद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गिरफ्तार मोनू ठाकुर पहले भी रंगदारी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

error: Content is protected !!