गुमला:वाहन से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार,हथियार सहित कई सामान बरामद..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बसिया थाना अंतर्गत लोंगा गांव में हाईवा गाड़ी से डीजल एवं पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।इस संबंध में प्रेसवार्ता में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि 4 अप्रैल को रात 1.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि अज्ञात चोरों द्वारा सफेद पिकअप गाड़ी से आकर थाना क्षेत्र के राँची-सिमडेगा मुख्य मार्ग स्थित लोंगा में सड़क पर डकैती की घटना को अंजाम देते हुए हथियार के बल पर हाइवा गाड़ी से डीजल एवम बैटरी की चोरी कर सिमडेगा की ओर भाग गए हैं।

इस सूचना के सत्यापन के लिए बसिया थानेदार छोटु उरांव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।एवं त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने उक्त पिकअप वाहन को किन्दिरकेला गांव स्थित हिंदुस्तान ढाबा से बरामद कर लिया।इसके साथ ही पुलिस ने तीन अपराधी शिव कुमार सिंह,गांव सलगी,थाना कुडू,श्रवण कुमार महतो काठीटाँड़ रातू एवम शिव कुमार सिंह गांव बसरी लोहरदगा को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक एयर गन, एक सफेद पिकअप जिसपर 40 लीटर का डब्बा 15 पीस, तीन मोबाइल एवम चोरी के दो बैटरी को पुलिस ने बरामद किया।छापामारी टीम में थाना प्रभारी छोटू उराँव,पुअनि घनश्याम रवि एवम सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
रिपोर्ट:कमलेश कुमार,बसिया

error: Content is protected !!