चोरी की ट्रैक्टर खरीदने के आरोप में तीन गिरफ्तार,तीनों को पुलिस ने भेजा जेल…

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी थाना की पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने इसके पास ट्रैक्टर समेत तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।जेल भेजे गए लोगों में संजीत कुमार यादव (पिता सुरेंद्र प्रसाद ) ग्राम कुरमाव थाना बाराचट्टी (बिहार), संजय कुमार यादव (पिता स्वर्गीय धन्नू यादव ) पितीज तथा कपिल कुमार यादव (पिता प्रहलाद यादव) ग्राम बिनहानी थाना राजपुर निवासी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी केदारनाथ राम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि भुरकुंडा जंगल के पास चोरी के ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री की जा रही थी। इस अभियान में थाना प्रभारी बिनोद कुमार तथा अवर निरीक्षक बंटी यादव थे।

error: Content is protected !!