सब्जी बाजार में चोरी,चोरों ने 40 किलो से ज्यादा टमाटर व अन्य सब्जी,नगदी सहित अन्य सामान की चोरी की है….

–टंगरा सब्जी मार्केट में विक्रेताओं का बक्सा तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

गुमला।झारखण्ड के गुमला शहरी क्षेत्र के बीचो-बीच स्थित टंगरा सब्जी मार्केट में 40 किलो टमाटर की चोरी हो गई।साथ ही सब्जी विक्रेताओं के छोटे-छोटे बक्से को तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।दर्जन भर से अधिक सब्जी विक्रेताओं द्वारा रखे गए 10,000 से अधिक की नकद राशि,करीब 40 किलो टमाटर, तराजू-बटखारा सहित अन्य सामान की चोरी हुई है।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सब्जी विक्रेता अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो बक्से टूटे देखकर सभी हैरान हो गए। तत्काल पूरे घटना की जानकारी गुमला पुलिस को दी गई। मौके पर कई प्रबुद्धजन वहां पहुंचे और प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

कई सब्जी विक्रेताओं के 2 से 3 हजार नकद की चोरी हुई है। साथ ही टमाटर के अलावा अन्य सब्जी भी चोर अपने साथ ले गए। चोरी की घटना से सब्जी विक्रेता काफी परेशान है।

error: Content is protected !!