राँची सिविल कोर्ट में 6 मार्च तक फिजिकल सुनवाई नहीं होगी,2 मार्च को सिविल कोर्ट में कोरोना जाँच कैम्प लगेगा
राँची।राँची सिविल कोर्ट में आगामी 6 मार्च तक फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गयी है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर यह एहतियाती कदम उठाया गया है।पिछले तीन दिनों में सिविल कोर्ट के पांच अधिवक्ताओं के कोविड संक्रमित होने के बाद बार भवन को बीते शनिवार से ही बंद कर दिया गया था।अब तय किया गया है कि सिविल कोर्ट में अब आगामी 6 मार्च तक मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से होगी।इस बीच डालसा की पहल पर 2 मार्च को सिविल कोर्ट परिसर में कोविड जांच के लिए कैंप लगाया जायेगा।
बता दें कि इसे लेकर राँची जिला बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी किया है।नोटिस में लिखा गया है कि नये बार भवन परिसर में अधिवक्ता लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में नये बार भवन और परिसर को एक हफ्ते के लिए बंद किया जा रहा है।नये बार भवन परिसर के दोनों गेट सेनेटाइज होने तक बंद रहेंगे।यह नोटिस राँची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने जारी किया है।