#jharkhand:चाईबासा के टैबो व गुदड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाला दरियों जंगल में पुलिस और पीएलएफआई के बीच आज मुठभेड़ हुई थी..

चाईबासा।झारखण्ड में एक ओर जहां कोराना वायरस को मात देने के लिए पश्चिम सिंहभूम पुलिस कड़ी संघर्ष कर रही है।वहीं जिले में शांतिपूर्ण वातावरण तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटी है।वहीं पीएलएफआई उग्रवादी संगठन द्वारा पोड़ाहाट के जंगल क्षेत्रों में बड़ी घटना का अंजाम देने के जुगत में जुटी हुई थी।इस बात की खबर गुप्त रूप से चाईबासा पुलिस को मिली।सूचना पाते ही पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए टैबो व गुदड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाला दरियों जंगल में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ हुई।ज्ञात हो की शुक्रवार को टेबो-गुदड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती दरियों के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में चाईबासा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर एजी-05 की संयुक्त टीम का एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जंगल पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उग्रवादी भागने में सफल रहे।सर्च अभियान के दौरान एक मोटरसाईकिल, दो मोबाइल, खाली खोखा, अन्य आवश्यक सामान इत्यादि बरामद हुए है इस संबंध में गुदड़ी थाना में काण्ड संख्या- 12 / 2020 भारतीय दण्ड संहिता,शस्त्र अधिनियम , सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया।साथ ही इस मामले पर आगे की कार्रवाई जारी है अभियान दल में सम्मिलित टीम में रामजी राय, पुलिस निरीक्षक एजी-05 अखिलेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!