राँची पुलिस के तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर का बोलेरो गाड़ी की चोरी,दो दिन बाद भी ना बोलेरो और ना अपराधी धराया…

राँची।राजधानी राँची में अपराधी एक तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर की बोलेरो गाड़ी चोरी कर अपराधी फरार हो गया है। ये घटना बीते 2 अपैल की रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार,रात में बोलेरो से पुलिस निरीक्षक घर पहुँचे थे और बोलेरो घर के बाहर खड़ी कर दी।सुबह बोलेरो घर के बाहर से गायब था।उसके बाद सूचना थाना को दी।मामला दर्ज करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर का बोलेरो ढूंढने में कई टीम लगी है।लेकिन 48 घंटे बाद भी ना बोलेरो और ना अपराधियों का कोई सुराग मिला है।फिलहाल कार्रवाई जारी है।सीसीटीवी में कहीं कहीं बोलेरो का फोटो कैद हुई है।उसी के सहारे बोलेरो गाड़ी और अपराधियों की खोजबीन की जा रही है।

रिपोर्ट:रोहित सिंह

error: Content is protected !!