Ranchi:ताला तोड़कर पांच लाख की चोरी,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के बरगावां गांव में रविवार की देर रात चोरों ने राजू गोप के कमरें का ताला तोड़कर बॉक्स में रखें पैसे की चोरी कर ली है।भुक्तभोगी राजू गोप ने बताया कि बरगावां चौक पर वह गुमटी चलाता है। पिछले कई सालों से दुकान से होने वाली कमाई कमरे में बॉक्स में रखता था।रविवार की रात 12 बजे कमरे में ताला लगाकर पास के कमरें में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह देखा तो कमरे का ताला टुटा हुआ था एवं रखा पैसे का बॉक्स गायब था। राजू के अनुसार लगभग पांच लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने आवश्यक जांच की। पुलिस के अनुसार घटना संदेहास्पद है। कमरे में इतने पैसे क्यों रखी गई। ताला टूटने का साक्ष्य भी नहीं मिला है।जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!