Ranchi:जेल से कोर्ट आए कैदी को मोबाइल और सिम कार्ड देने वाला युवक गिरफ्तार…

राँची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से सिविल कोर्ट आए कैदी राहुल कुजुर को मोबाइल फोन और सिम कार्ड देने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार सिंह,सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुरला पहाड़ स्थित श्रीराम नगर का रहने वाला है।जेल में बंद कैदी राहुल कुजुर कैदी वाहन से सदर कोर्ट हाजत में आया हुआ था।प्रिंस उसको अवैध रूप से मोबाईल सिम कार्ड और अन्य समान को देने के क्रम में पकड़ा गया।इस दौरान उसने वहां पर उपस्थित पुलिसबल के उपर हमला कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!